आफिस में घुसकर जानलेवा हमला, नकदी लूटी


मुजफ्फरनगर। पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के आफिस में घुसकर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर लिया। आरोपी आफिस में रखी हजारों की नकदी भीलूटकर ले गये। पीड़ित ने पुलिसको तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवाबगंज पश्चिमी निवासी अजय कुमार जैन पुत्र सुमत प्रसाद जैन ने एसपी सिटी को दी गई तहरीर में बताया कि वह अधिवक्ता है तथा उसका आफिस कटेहरा सैयदान पर स्थित है। उसके आफिस के पास सुबोध जैन निवासी घेर कालेराय का व्यक्ति भी रहता है, जो अपराधिक किस्म का व्यक्ति है। आरोप है कि 24 नवम्बर की सुबह दस बजे जब वह अपने आफिस जा रहा था, तो सुबोध ने उसे रास्ते में रोककर अकारण गंदी गालियां दी। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गये, जिन्होंने उसे सुबोध से छुड़ाया। 26 नवम्बर को सुबोध ने उसे हनुमान चैक पर रोक लिया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की, जिस पर वह जान बचाकर अपने आफिस में पहुंच गया। आरोप है कि आरोपी अपने साथ 4-5 लोगों को लेकर उसके आफिस में घुस गया और धारदार हथियारों से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये, तो हमलावर उसके आफिस में रखी दस हजार रूपये की नकदी लूटक फरार हो गये। आरोपी जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गये हैं।