मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाडा और दलाली के लिए पूरा गिरोह ही काम पर उतर आया है। इस गिरोह के लोग अफसर बनकर पात्रों से मिलते हैं और उनको जल्द ही लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया है। यहां पर पीएम आवास योजना में दलाली करते हुए एक युवक को पकड़ा गया है। यह युवक पीएम आवास योजना में फर्जी अफसरों के गिरोह का सदस्य बताया है। इस गिरोह पर नौ लोग जनपद में काम कर रहे हैं। इस युवक को एक लाभार्थी को फर्जी नक्शा देकर ठगी करने के प्रयास में पकड़ा गया है। इस मामले में पीडी डूडा एडीएम प्रशासन के निर्देश पर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इस दलाल के साथियों की तलाश की जा रही है। इनका एक सरगना भी सक्रिय है। युवक बागपत निवासी है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय का संचालन जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में पात्रों के चयन के साथ ही उनको लाभ मिलने तक अनेक बार कई सवाल खड़े हुए हैं। कुछ लोगों ने इसमें दलालों के सक्रिय होने और लोगों से मोटी धनराशि लेकर ठगी व भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। कई बार परियोजना अधिकारी डूडा सन्दीप कुमार ने भी ऐसे दलालों को पकड़वाने का काम किया है, लेकिन आज तो एक पूरा गिरोह ही सक्रिय होने का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें इस गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा गया है, जो पीएम आवास योजना में लाभार्थियों को अफसर बताकर मिलने के बाद उनको योजना का लाभ दिलाने के नाम पर आर्थिक रूप से ठगने का काम करते हैं। इस गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद विभाग में भी हलचल मच गयी है। परियोजना अधिकारी डूडा संदीप कुमार ने बताया कि आज उनको सूचना मिली थी कि शहर में पीएम आवास योजना नगरीय के लाभार्थियों से दलाली करने के लिए कुछ युवक घूम रहे हैं। उनको बताया गया कि खालापार क्षेत्र में कई दिनों से ऐसे युवक आते हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। आज भी खालापार क्षेत्र में ऐसे युवक आने की जानकारी मिलने पर उन्होंने अपनी टीम को वहां पर भेजा और सतर्कता बरती गयी। ऐसे में एक दलाल पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने पीएम आवास योजना में ग्राउंडिंग रिपोर्टिंग का कार्य कर रही एजेंसी स्पेश कम्बाइन दिल्ली के जिला समन्वयक विशाल त्यागी को मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने के लिए कहा गया था। पीओ डूडा के निर्देश पर विशाल त्यागी मौके पर पहुंचे थे। विशाल ने बताया कि आज पीएम आवास योजना में दलाल के सक्रिय होने की सूचना मिली, वह अपनी कम्पनी के कलस्टर हैड के साथ समीक्षा में व्यस्त थे, तुरंत ही वह कलस्टर हैड उदय शंकर त्रिपाठी के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस दलाल के सक्रिय होने की सूचना कम्पनी के सर्वेयर नवीन पांचाल व विवेक वत्स के द्वारा फोन पर दी गयी थी। उन्होंने किदवई नगर में एक लाभार्थी के घर पर एक युवक को पकड़ा था, जो पीएम आवास योजना में खुद को अफसर बताकर लाभार्थी से मिला था और उसको नक्शा स्वीकृत होने की बात कह कर नक्शा भी दिया गया था। जिसको लेकर लाभार्थी से पैसों की डिमांड की गयी थी। युवक को मौके से पकड़ा गया। लाभार्थी ने भी उसके द्वारा पैसे मांगने की शिकायत की है। विशाल त्यागी ने बताया कि युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तसलीम पुत्र मेहरबान गांव असारा जिला बागपत बताया है। तसलीम ने यह भी बताया कि उसको राहुल नाम का एक युवक लेकर आया है, वह यहां पर कुल नौ लोगों के साथ काम कर रहा है। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से पैसा लेकर लाभ दिलाने का लालच दिया जाता है। इस सम्बंध में पीओ संदीप कुमार ने पीडी डूडा एडीएम प्रशासन अमित सिंह को भी जानकारी दी। उनके निर्देश पर युवक के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
लाभार्थी को लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते एक दबोचा