टीएसआई को दी भावभीनी विदाई


मुजफ्फरनगर। यातायात प्रभारी का प्रमोशन के साथ गेर जनपद स्थान्तरण हो जाने पर विभिन समाजिक सँगठनो एवं यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। यातायात पुलिस लाइन स्थित होल में शुक्रवार को जनपद में लगभग छः वर्ष व्यतीत होने पर स्थान्तरित हुए यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह को शानदार विदाई पार्टी दी गई इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात बीबी चैरसिया ने कहा कि टीएसआई ने अपनी टीम के साथ मिलकर बेहतर कार्य किया तथा शहर की यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारीयो का तबादला नोकरी का एक अहम हिस्सा हैं आपने जनमानस के साथ किस प्रकार मिलन भाव से कार्य किया यह चीज विदाई के अवसर पर देखने को मिलती है। एआरटीओ विनित कुमार मिश्रा ने कहा कि राजेश कुमार सिंह ने बहूत ही कठिन परिश्रम और चुनोतियो के साथ प्रत्येक कार्य को बाखुबी अंजाम दिया कावड़ मेला यात्रा हो या अन्य कोई आयोजन सभी में यातायात सुधर्ड एवं प्रभावी रही। इस अवसर पर सुधीर गर्ग, कुँवर देवराज पंवार, नीरज बंसल, राजेन्द्र काठी, डॉक्टर धर्मेन्द्र सिंह, विश्दीप गोयल, पंडित मनसुख शर्मा, डॉक्टर राजीव कुमार बुढ़ाना, आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए तथा टीएसआई को संम्मानीत किया तथा संदीप गर्ग, ब्रजमनादिर राना के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में संम्मानीत करने वालो में राजीव गोयल,आलोक अग्रवाल, योगेंद्र राठी, राकेश चैधरी, फुरकान अली, मिंटू कुमार, मुकुल, मुर्तजा सलमानी, रफीक अली, ठाकुर सुंदर सोम,सुनील ढाका, सहित कई सँगठनो व उनके यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा संम्मानीत किया गया। अंत मे बोलते हुए राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर की जनता बहूत ही जागरूक हैं तथा उम्मीदों से ज्यादा सहयोग करती हैं छः वर्षों में जो सम्मान प्यार और जो सहयोग मिला है उसे कभी नही भूल पाऊंगा व यहा का अनुभव मेरी आगे की सर्विस में निश्चित ही सहायक सिद्ध होंगा सहयोग और सम्मान के लिए सभी का कोठी कोठी धन्यवाद प्रकट किया। नवांगतुक टीएसआई वीर अभिमन्यु को सभी ने अपनी सुभकानाएँ प्रेषित की।